एसजेवीएन ओंकारेश्वर जलाशय में लगाएगी 90 मेगावाट का सौर बिजलीघर |

एसजेवीएन ओंकारेश्वर जलाशय में लगाएगी 90 मेगावाट का सौर बिजलीघर

एसजेवीएन ओंकारेश्वर जलाशय में लगाएगी 90 मेगावाट का सौर बिजलीघर

:   Modified Date:  January 13, 2023 / 09:56 PM IST, Published Date : January 13, 2023/9:56 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर जलाशय में 650 करोड़ रुपये के निवेश से 90 मेगावाट का सौर बिजलीघर लगाएगी।

यह परियोजना दिसंबर 2023 तक चालू होगी।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नंदलाल शर्मा ने ओंकारेश्वर जलाशय पर परियोजना के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कार्यों की शुरुआत के लिए परियोजना स्थल पर भूमि पूजन किया।

कंपनी के बयान में शर्मा के हवाले से कहा गया, ”यह परियोजना रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (आरयूएमएसएल) की नीलामी प्रक्रिया में बनाओ, अपनाओ और चलाओ मॉडल पर हासिल की गयी। इसके लिये शुल्क 3.26 रुपये प्रति यूनिट है।

बयान के अनुसार, ”इस परियोजना से पहले साल में 19.6 करोड़ यूनिट ऊर्जा उत्पादन और 25 साल में लगभग 457 करोड़ यूनिट ऊर्जा उत्पादन की उम्मीद है।”

यह परियोजना एसजेवीएन की पूर्ण अनुषंगी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) विकसित करेगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)