नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की कंपनी सोभा लि. कारोबार विस्तार के लिए अगले 18 माह में कई शहरों में 22,000 करोड़ रुपये मूल्य की आवासीय परियोजनाएं शुरू करेगी।
निवेशकों के समक्ष नवीनतम प्रस्तुति के अनुसार, सोभा लिमिटेड बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, पुणे, चेन्नई, कालीकट, त्रिशूर और त्रिवेंद्रम में 13 परियोजनाएं शुरू करेगी।
कंपनी इन 13 परियोजनाओं में 1.6 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र पेश करेगी, जिसका अनुमानित बिक्री मूल्य लगभग 22,000 करोड़ रुपये होगा।
इसके अलावा कंपनी 7.4 लाख वर्ग फुट क्षेत्रफल वाली दो वाणिज्यिक परियोजनाएं भी शुरू करेगी, जिससे आगामी परियोजनाओं की कुल संख्या 15 हो जाएगी, जो 1.6 करोड़ वर्ग फुट निर्मित क्षेत्रफल को कवर करेंगी।
सोभा लिमिटेड ने बताया कि इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी बिक्री बुकिंग 61 प्रतिशत बढ़कर 1,902.6 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,178.5 करोड़ रुपये थी।
भाषा योगेश अजय
अजय