सोनोवाल ने प्रधानमंत्री से असम को विशेष छूट देने की अपील की

सोनोवाल ने प्रधानमंत्री से असम को विशेष छूट देने की अपील की

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

गुवाहाटी, 20 फरवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी परियोजना को लगाने के लिये भूखंड के आकार के संबंध में अपने राज्य को विशेष छूट देने की शनिवार को अपील की।

सोनोवाल प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में नीति आयोग के संचालन परिषद की छठी आभासी बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में भूमि की कमी को देखते हुए किसी मेगा परियोजना को स्थापित करने के संबंध में विशेष छूट दी जानी चाहिये।

उन्होंने कहा कि असम में जनसंख्या का घनत्व 397 प्रति वर्ग किमी है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस छूट की अपील करते हैं ताकि राज्य मेगा परियोजनाओं की स्थापना में देश के अन्य राज्यों के साथ कदमताल कर सके।’’

मुख्यमंत्री ने असम के लिये एनटीपीसी की बोंगईगांव इकाई के शुल्क में कमी की संभावनाओं का पता लगाने के लिये बिजली मंत्रालय के हस्तक्षेप का भी अनुरोध किया।

भाषा सुमन

सुमन