साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 322 करोड़ रुपये

साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 322 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - July 17, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - July 17, 2025 / 02:56 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष (2025-26) की अप्रैल-जून तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 322 करोड़ रुपये हो गया।

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी का मुनाफा 294 करोड़ रुपये रहा था।

साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,984 करोड़ रुपये हो गई, जो 2024-25 की समान तिमाही में 2,736 करोड़ रुपये थी।

बैंक द्वारा अर्जित ब्याज अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर बढ़कर 2,362 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,314 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की परिचालन आय सालाना आधार पर बढ़कर 672 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 508 करोड़ रुपये थी।

बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है, क्योंकि सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) जून तिमाही के अंत में सकल अग्रिमों के 3.15 प्रतिशत पर आ गईं, जो एक वर्ष पूर्व 4.50 प्रतिशत थीं। शुद्ध एनपीए या खराब ऋण घटकर 0.68 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.44 प्रतिशत था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) बढ़कर 19.48 प्रतिशत हो गया जो वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 18.11 प्रतिशत था।

भाषा निहारिका अनुराग

अनुराग