सियोल, 11 फरवरी (एपी) दक्षिण कोरिया के शीर्ष आर्थिक शोध संस्थान ने चार महीने में दूसरी बार मंगलवार को देश की अर्थव्यवस्था के लिए अपने वृद्धि पूर्वानुमान में कटौती की। संस्थान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुल्क संबंधी कदमों के प्रभाव के बारे में चिंता भी जाहिर की है।
कोरिया डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (केडीआई) ने अपने नवीतनम अनुमान में कहा कि 2025 में दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था 1.6 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। यह नवंबर में घोषित उसके पिछले अनुमान से 0.4 प्रतिशत कम है।
केडीआई के अर्थशास्त्री किम जियोन ने कहा कि ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद ‘‘ व्यापारिक माहौल का बिगड़ना’’ एक प्रमुख कारक है। दक्षिण कोरिया राष्ट्रपति यूं सुक येओल के खिलाफ महाभियोग और आपराधिक अभियोग के कारण उत्पन्न राजनीतिक अस्थिरता से भी जूझ रहा है।
केडीआई के समष्टि आर्थिक विश्लेषण विभाग के प्रमुख जंग क्यूचुल ने कहा, ‘‘ नवंबर में, हमने यह मान लिया था कि शुल्क बढ़ाने के ट्रंप के कदम समय के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ेंगे और इस साल इतनी जल्दी लागू नहीं होंगे, लेकिन चीन जैसे देशों को लक्षित करके शुल्क बढ़ाए जा चुके हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें उम्मीद थी कि ट्रंप प्रशासन के सत्ता में आने के बाद अनिश्चितताएं धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी, लेकिन अब हम ऐसी स्थिति में हैं जहां अनिश्चितताएं वास्तव में बढ़ गई हैं।’’
जंग ने कहा कि यदि ट्रंप की व्यापारिक कार्रवाइयां और तेज होती हैं या दक्षिण कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल जारी रहता है तो केडीआई अपने वृद्धि अनुमानों को और कम कर सकता है।
एपी निहारिका
निहारिका