महाराष्ट्र में प्लांट वालों की मांग से सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार

महाराष्ट्र में प्लांट वालों की मांग से सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार

महाराष्ट्र में प्लांट वालों की मांग से सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार
Modified Date: January 15, 2026 / 09:32 pm IST
Published Date: January 15, 2026 9:32 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में प्लांट वालों की मांग बढ़ने के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयबीन तिलहन का दाम बढ़कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के करीब जा पहुंचा है। विदेशी बाजारों में पिछले दिनों की तेजी रहने के असर से सरसों तेल-तिलहन और स्थानीय मिलों की मांग से सोयाबीन तिलहन में सुधार देखने को मिला।

सामान्य कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे।

मलेशिया एक्सचेंज दोपहर साढ़े तीन बजे गिरावट के साथ बंद हुआ जबकि शिकागो एक्सचेंज बृहस्पतिवार रात भी मजबूत बंद हुआ था और यहां फिलहाल 2.5-3 प्रतिशत की तेजी है।

 ⁠

सूत्रों ने कहा कि महाराष्ट्र में प्लांट वालों की मांग बढ़ने से सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया। जबकि कामकाज सामान्य रहने के कारण सोयाबीन तेल के दाम स्थिर बने रहे।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में प्लांट वालों की मांग बढ़ने के कारण लातूर की मंडी में सोयाबीन तिलहन का दाम लगभग 5,200 रुपये क्विंटल हो चला है और एमएसपी से इसके हाजिर दाम का अंतर काफी कम रह गया है। सोयाबीन तिलहन का एमएसपी 5,328 रुपये क्विंटल है।

सूत्रों ने कहा कि दिसंबर के महीने में एक से 10 दिसंबर के दौरान देश के कांडला और मुंद्रा बंदरगाह पर सोयाबीन डीगम तेल का आयात 2 लाख 26 हजार टन का हुआ। यह आयात एक से 10 जनवरी के दौरान घटकर लगभग 40,000 टन रह गया है। अब आयातकों को आयातित तेल के लागत के असपास के दाम मिलना शुरु हो चला है।

उन्होंने कहा कि विदेशों में विगत दिनों की तेजी का असर सरसों पर भी देखने को मिला और सरसों तेल-तिलहन के दाम भी सुधार दर्शाते बंद हुए।

सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम स्थिर रहे।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,025-7,075 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,675-7,050 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,575-2,875 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,435-2,535 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,435-2,580 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,125 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,675 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,475 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,375 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,300-5,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 5,000-5,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में