सोयाबीन तेल-तिलहन, पामोलिन में गिरावट, सरसों में सुधार |

सोयाबीन तेल-तिलहन, पामोलिन में गिरावट, सरसों में सुधार

सोयाबीन तेल-तिलहन, पामोलिन में गिरावट, सरसों में सुधार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 22, 2022/6:56 pm IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बृहस्पतिवार को सोयाबीन तेल-तिलहन, पामोलिन और सीपीओ की कीमतों में मामूली गिरावट का रुख रहा। वहीं बरसात होने के कारण कपास की आवक में देरी होने से बिनौला तेल की मांग बढ़ने से इसकी कीमतों में सुधार आया।

बाजार सूत्रों के मुताबिक, नीचे भाव में किसानों द्वारा बिकवाली नहीं करने से सरसों तेल- तिलहन की कीमतों में सुधार देखा गया जबकि बाकी तेल-तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई जबकि शिकॉगो एक्सचेंज भी कल रात 3.50 प्रतिशत यानी 45 डॉलर के करीब भारी गिरावट के साथ टूटा। फिलहाल यह 0.5 प्रतिशत तेज है।

बाजार सूत्रों के मुताबिक, मलेशिया बाजार टूटने से सीपीओ और पामोलिन की कीमत गिरावट दर्शाती हुई बंद हुई।

विदेशी बाजारों में भाव टूटने के बावजूद स्थानीय बाजार में कम आपूर्ति के कारण सोयाबीन और सूरजमुखी की कीमतों पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिला। वहीं शुल्कमुक्त आयात होने के बावजूद खुदरा बाजार में उपभोक्ताओं को सोयाबीन रिफाइंड में ऊंची कीमत और सूरजमुखी तेल के लिए 40-50 रुपये लीटर अधिक कीमत अदा करनी पड़ रही है।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को खाद्य तेलों की आपूर्ति श्रृंखला को बनाये रखने के लिए सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी तेल के आयात की सीमा को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिये या पहले की तरह पांच प्रतिशत का आयात शुल्क लगा देना चाहिये। सरकार को तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।

बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,780-6,830 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली -7,170-7235 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,745 – 2,935 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,130-2,260 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,200-2,315 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,000-19,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,900 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 9,200 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 5,200-5,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 5,175- 5,275 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा रिया अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)