कम आवक, तेल संयंत्रों की मांग बढ़ने से सोयाबीन तिलहन में सुधार

कम आवक, तेल संयंत्रों की मांग बढ़ने से सोयाबीन तिलहन में सुधार

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 06:56 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) मंडियों में कम आवक और महाराष्ट्र में सोयाबीन प्लांट वालों की मांग बढ़ने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया। जबकि सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम स्थिर बने रहे।

दोपहर साढ़े तीन बजे मलेशिया एक्सचेंज में लगभग एक प्रतिशत की गिरावट थी जबकि शिकागो एक्सचेंज में घट-बढ़ जारी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मंडियों में सोयाबीन तिलहन की आवक कम है और इस बीच महाराष्ट्र में सोयाबीन प्लांट वालों की मांग बढ़ी है। महाराष्ट्र के सोयाबीन प्लांट वालों ने सोयाबीन का दाम बढ़ाकर लगभग 5,000 रुपये क्विंटल कर दिया है जो कीमत पहले कुछ समय से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे (4,500-4,600 रुपये क्विंटल) चल रहा था। इन परिस्थितियों के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम में सुधार आया। मगर लागत से नीचे दाम पर बिकवाली जारी रहने के बीच सोयाबीन तेल के दाम स्थिर ही बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि किसानों को आगे जाकर सोयाबीन का सही दाम मिलने की उम्मीद जगी है और इस कारण वे मंडियों में आवक कम जा रहे हैं। लेकिन आज के सुधार के बावजूद सोयाबीन का दाम एमएसपी से 10-12 प्रतिशत नीचे बना हुआ है।

सामान्य और सुस्त कामकाज के बीच बाकी तेल-तिलहनों के दाम स्थिर बने हुए हैं।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,900-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,450-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,485-2,785 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,390-2,490 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,390-2,535 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,325 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,375 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,275 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,900-4,950 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,600-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण