Tamnar Coal Block: ‘जब तक ग्रामीणों का समर्थन नहीं, तब तक जनसुनवाई नहीं’, तमनार कोल प्रोजेक्ट पर बड़ा फैसला, JPL ने वापस लिया आवेदन

Tamnar Coal Block: 'जब तक ग्रामीणों का समर्थन नहीं, तब तक जनसुनवाई नहीं', तमनार कोल प्रोजेक्ट पर बड़ा फैसला, JPL ने वापस लिया आवेदन

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 08:26 PM IST

Tamnar Coal Block

HIGHLIGHTS
  • JPL ने तमनार कोल ब्लॉक का आवेदन वापस लिया
  • ग्रामीणों ने विस्थापन और प्रदूषण को लेकर विरोध जताया
  • कंपनी ने कहा कि स्थानीय समर्थन के बिना जनसुवाई नहीं होगी

रायगढ़: Tamnar Coal Block छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोयला खदान के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में JPL (जेएसपीएल) ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने फिलहाल दिया गया आवेदन वापस लेने की घो​षणा कर दी है।

Tamnar Coal Block JPL के एमडी ने की घोषणा

इस संबंध में JPL के एमडी प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जब तक ग्रामीणों का समर्थन नहीं मिल जाता, तब तक कंपनी जनसुवाई के लिए कोई आवेदन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सहमति और सहयोग के बिना आगे बढ़ना संभव नहीं है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, रायगढ़ के तमनार ब्लॉक में कोल खदान के लिए JPL (JPL Coal Mine) को जमीन प्रस्तावित है, लेकिन ग्रामीण कोल खदान के खिलाफ हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रस्तावित खदान से उन्हें विस्थापन, पर्यावरणीय नुकसान और आजीविका पर संकट का खतरा है। उनका कहना है कि तमनार और आसपास का इलाका पहले से ही कंपनियों के कारण प्रदूषण की चपेट में है। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। जल-जंगल-जमीन भी तेजी से नष्ट हो रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

JPL ने आवेदन क्यों वापस लिया?

ग्रामीणों के विरोध और समर्थन न मिलने के कारण।

ग्रामीणों की मुख्य चिंता क्या है?

विस्थापन, पर्यावरणीय नुकसान और आजीविका पर संकट।

तमनार क्षेत्र की मौजूदा स्थिति कैसी है?

पहले से ही प्रदूषण और भारी वाहनों की आवाजाही से प्रभावित।