स्पार्क ने मिर्गी की दवा के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता किया

स्पार्क ने मिर्गी की दवा के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ समझौता किया

  •  
  • Publish Date - September 22, 2020 / 05:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) सन फार्मा एडवांस रिसर्च कंपनी (स्पार्क) ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने उत्पाद एलिप्सिया एक्सआर गोलियों की अमेरिकी बाजार में बिक्री के लिए ट्रिप्वाइंट थेरेप्यूटिक्स एलएलसी को विशेष लाइसेंस दिया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि लाइसेंस समझौते के तहत स्पार्क को शुद्ध बिक्री पर 15 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की रॉयल्टी मिलेगी।

कंपनी ने बताया कि समझौता पांच साल के लिए है और दोनों पक्षों की आपसी सहमति के आधार पर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय