स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह ने फ्लेबो डॉट इन में निवेश किया |

स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह ने फ्लेबो डॉट इन में निवेश किया

स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह ने फ्लेबो डॉट इन में निवेश किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : April 18, 2022/8:05 pm IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) स्पाइसजेट के प्रवर्तक अजय सिंह ने निजी हैसियत से स्वास्थ्य सेवा स्टार्टअप फ्लेबो डॉट इन में निवेश किया है। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

फ्लेबो डॉट इन स्वास्थ्य जांच संबंधी प्रयोगशालाओं को नमूना संग्रह सेवाएं उपलब्ध कराती है।

बयान में कहा गया है कि चिकित्सा जांचघरों को घर पर जाकर मरीज का नमूना लेने के लिए अपने एजेंट रखने की जरूरत नहीं होगी। इससे इन लैब को अपने स्थानीय क्षेत्र से बाहर के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी।

फ्लेबो डॉट इन में 100 प्रशिक्षित लोग शामिल हैं जो ग्राहकों के घरों में जाकर रक्त और अन्य नमूने एकत्रित करते हैं।

बयान में कहा गया है कि इस टीम की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की तैयारी चल रही है।

सिंह स्पाइसजेट एयरलाइन के प्रवर्तक के साथ-साथ चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)