स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को ‘जबरन’ बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को ‘जबरन’ बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

स्पाइसजेट ने 80 पायलटों को ‘जबरन’ बिना वेतन छुट्टी पर भेजा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: September 20, 2022 6:36 pm IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने के लिए बिना वेतन अवकाश पर भेज दिया है। गुरुग्राम की किफायती विमानन सेवा कंपनी ने मंगलवार को कहा कि यह कदम लागत को सुसंगत करने के अस्थायी उपाय के तहत उठाया गया है।

स्पाइसजेट ने बयान में कहा, ‘‘यह उपाय एयरलाइन की किसी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं करने की नीति के अनुरूप है। कोविड महामारी के दौरान भी एयरलाइन ने कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला था। इस कदम से पायलटों की संख्या को विमानों के बेड़े से सुसंगत किया जा सकेगा।’’

‘जबरन’ बिना वेतन छुट्टी पर भेजे गए पायलट एयरलाइन के बोइंग और बाम्बार्डियर बेड़े के हैं।

 ⁠

एक पायलट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें एयरलाइन के वित्तीय संकट की जानकारी है, लेकिन अचानक लिए गए इस फैसले से हमें झटका लगा है। तीन माह बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति क्या होगी इसको लेकर भी अनिश्चितता है। इस बात का कोई आश्वसन नहीं दिया गया है कि छुट्टी पर भेजे गए पायलटों को वापस बुलाया जाएगा।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में