भारत के 50 से अधिक शहरों में स्पुतनिक-वी की पेशकश: डॉ रेड्डीज

भारत के 50 से अधिक शहरों में स्पुतनिक-वी की पेशकश: डॉ रेड्डीज

भारत के 50 से अधिक शहरों में स्पुतनिक-वी की पेशकश: डॉ रेड्डीज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: July 13, 2021 4:43 am IST

हैदराबाद, 13 जुलाई (भाषा) डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने रूस की कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक-वी की पेशकश देश के 50 से अधिक शहरों और कस्बों में की है।

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने इस वैक्सीन की पेशकश 14 मई के सादे ढंग से की थी, और अब इस पायलट परियोजना का विस्तार 50 से अधिक शहरों और कस्बों तक किया गया है।

कंपनी ने सोमवार रात को एक ट्वीट में कहा कि वह आने वाले हफ्तों में स्पुतनिक-वी के वाणिज्यिक प्रसार को और बढ़ाएगी।

 ⁠

डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज ने ट्वीट किया कि अब वैक्सीन हैदराबाद, विशाखापट्टनम, बेंगलुरु, मुंबई, नवी मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, एनसीआर, चेन्नई के अलावा मिरयालगुडा, विजयवाड़ा, बद्दी, कोल्हापुर, कोच्चि, रायपुर, चंडीगढ़, पुणे, नागपुर, नासिक जैसे शहरों में भी उपलब्ध है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में