प्रॉपर्टी ब्रोकरेज कंपनियों को ब्रांडिंग, विपणन सहयोग उपलब्ध कराएगी स्कावयर यार्ड्स

प्रॉपर्टी ब्रोकरेज कंपनियों को ब्रांडिंग, विपणन सहयोग उपलब्ध कराएगी स्कावयर यार्ड्स

प्रॉपर्टी ब्रोकरेज कंपनियों को ब्रांडिंग, विपणन सहयोग उपलब्ध कराएगी स्कावयर यार्ड्स
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: July 10, 2021 10:40 am IST

नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट परामर्शक स्कावयर यार्ड्स आठ शहरों में 5,000 स्वतंत्र संपत्ति ब्रोकरेज कंपनियों को ब्रांडिंग और विपणन सहयोग उपलब्ध कराएगी।

बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने भारत और विदेशी कारोबार से 348.8 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। यह 2019-20 की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।

स्कावयर यार्ड्स ने बयान में कहा कि उसने 5,000 स्वतंत्र रियल एस्टेट कार्यालयों से आठ शहरों में तरजीही भागीदार कार्यक्रम के तहत को-ब्रांडेड स्टोर स्थापित करने के लिए करार किया है। ये स्टोर स्कावयर यार्ड्स ब्रांड के चिन्ह के साथ खोले जाएंगे जिससे भागीदार एजेंटों को पहचान मिल सकेगी। इससे क्षेत्र में उनकी पहुंच बढ़ेगी और उनके यहां ग्राहकों की आवाजाही बढ़ेगी।

 ⁠

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में