एसआरएफ का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 7.13 प्रतिशत घटकर 562.45 करोड़ रुपये पर

एसआरएफ का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 7.13 प्रतिशत घटकर 562.45 करोड़ रुपये पर

एसआरएफ का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 7.13 प्रतिशत घटकर 562.45 करोड़ रुपये पर
Modified Date: May 9, 2023 / 08:32 pm IST
Published Date: May 9, 2023 8:32 pm IST

मुंबई, नौ मई (भाषा) औद्योगिक और विशेष मध्यवर्ती सामान बनाने वाली कंपनी एसआरएफ का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2023 को समाप्त तिमाही में 7.13 प्रतिशत घटकर 562.45 करोड़ रुपये रह गया।

एसआरएफ ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की इसी अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 605.65 करोड़ रुपये था।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 6.10 प्रतिशत बढ़कर 3,719.30 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले इसी अवधि में 3,505.28 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14.47 प्रतिशत बढ़कर 2,162.34 करोड़ रुपये हो गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान यह 1,888.92 करोड़ रुपये था।

आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय 18.50 प्रतिशत बढ़कर 14,591.82 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले इस अवधि में 12,312.75 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में