श्रीलंका ने कहा, अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे

श्रीलंका ने कहा, अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करेंगे

  •  
  • Publish Date - November 28, 2020 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

कोलंबो, 28 नवंबर (भाषा) श्रीलंका सरकार ने कहा है कि वह अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए तत्पर और पूर्व में भी वह ऐसा करती रही है। एक दिन पहले ही फिच ने श्रीलंका की सॉवरेन रेटिंग को घटाकर ‘सीसीसी’ कर दिया है। इसके बाद शनिवार को श्रीलंका सरकार का यह बयान आया है।

फिच रेटिंग्स ने शुक्रवार को श्रीलंका की रेटिंग को बी- से घटाकर सीसीसी कर दिया था। यह रेटिंग ‘डिफॉल्ट’ श्रेणी से थोड़ी ऊपर है। श्रीलंका के बजट में राजस्व अनुमानों के बाद रेटिंग एजेंसी ने यह कार्रवाई की है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इस बजट में राजकोषीय मजबूती की रणनीति का अभाव है। साथ ही इसमें हाल में घोषित कुछ उपायों के राजस्व पर पड़ने वाले संभावित प्रभाव का ब्योरा भी काफी सीमित है। इससे सरकार की सरकारी कर्ज तथा बजट घाटे में कमी लाने की योजना को लेकर अनिश्चितता पैदा होती है।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘सरकार लगातार अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की अपनी क्षमता तथा मंशा के बारे में बताती रही।’’

बयान में कहा गया है कि सरकार एक बार फिर विदेशी निवेशकों को भरोसा दिलाना चाहती है कि वह अपनी सभी ऋण प्रतिबद्धताओं को पूरा करने का इरादा रखती है। पूर्व में भी सरकार ऐसा ही करती रही है।

भाषा अजय

अजय पाण्डेय

पाण्डेय