व्यापार घाटे का कम करने, शुल्क बाधाओं पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक श्रीलंका

व्यापार घाटे का कम करने, शुल्क बाधाओं पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक श्रीलंका

व्यापार घाटे का कम करने, शुल्क बाधाओं पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करने को इच्छुक श्रीलंका
Modified Date: April 25, 2025 / 01:39 pm IST
Published Date: April 25, 2025 1:39 pm IST

कोलंबो, 25 अप्रैल (भाषा) श्रीलंका ने व्यापार घाटे से निपटने के लिए शुल्क लगाने के अमेरिकी सरकार के कदम पर उसके साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की है।

राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के अनुसार, ‘‘ श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार घाटे को कम करने और शुल्क तथा गैर-शुल्क बाधाओं को कम करने के लिए अमेरिका के साथ काम करने की श्रीलंका सरकार की सकारात्मक प्रतिबद्धता का उल्लेख किया।’’

वाशिंगटन में 22 अप्रैल को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि राजदूत जैमीसन ग्रीर के साथ श्रीलंकाई प्रतिनिधिमंडल की बैठक में इस पर चर्चा की गई।

 ⁠

प्रतिनिधिमंडल ने ग्रीर को द्वीप राष्ट्र के सामने अतीत में आई चुनौतियों और भविष्य की समस्याओं को दूर करने तथा पूर्ण आर्थिक सुधार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी।

अमेरिका को श्रीलंका का निर्यात तीन अरब अमेरिकी डॉलर का है, जिसमें अधिकतर परिधान और रबर का सामान शामिल हैं।

नए शुल्क के कारण श्रीलंका के निर्यात पर 44 प्रतिशत कर लगेगा, क्योंकि द्वीप राष्ट्र ने अमेरिकी आयात पर 88 प्रतिशत कर लगाया है।

विश्लेषकों का मानना है कि नए अमेरिकी शुल्क के कारण ऑर्डर की मात्रा में कमी आएगी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में