नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) स्टारबक्स कॉरपोरेशन की भारतीय इकाई टाटा स्टारबक्स ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जो वैश्विक स्तर पर कंपनी के लिए एक प्रमुख वृद्धि क्षेत्र है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने बृहस्पतिवार को उन खबरों को निराधार बताया था, जिसमें कहा गया था कि कैफे शृंखला स्टारबक्स भारतीय बाजार से बाहर निकलने की योजना बना रही है।
टाटा स्टारबक्स ने कहा, “स्टारबक्स भारतीय बाजार के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसके विपरीत कोई भी बयान गलत है। टाटा स्टारबक्स वर्तमान में भारत के 76 शहरों में 470 से अधिक स्टोर संचालित करती है। भारत वैश्विक स्तर पर स्टारबक्स के लिए एक प्रमुख बाजार बना हुआ है।”
टाटा स्टारबक्स, टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई टाटा टीसीपीएल और अमेरिका स्थित स्टारबक्स कॉरपोरेशन के बीच 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम (जेवी) है।
भाषा पाण्डेय अनुराग
अनुराग