New Fixed Deposit Scheme Has Been Launched By Sbi

SBI Fixed Deposit Scheme: एसबीआई ने लांच किया नया Fixed Deposit प्लान, कम समय में मिलेगा अधिक रिटर्नस, जल्द करें निवेश

एसबीआई ने 5 से 10 साल के एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दिया गया है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 16, 2022/7:15 am IST

SBI Fixed Deposit Scheme: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है तो सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इस मौके पर खास टर्म डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च किया है जिसका नाम है उत्सव फिक्स्ड डिपॉडिट स्कीम। ये फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम थोड़े समय के लिए खुला है जिसपर डिपॉजिटर्स को ज्यादा रिटर्न मिलता है।

SBI ने ट्वीट कर इस डिपॉजिट स्कीम की जानकारी दी है। जिसमें कहा गया है कि एसबीआई उत्सव डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है जिसमें निवेश पर ज्यादा ब्याज मिलेगा। एसबीआई के उत्सव डिपॉजिट स्कीम में निवेशकों को 1000 दिनों के एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन्स को 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा।

SBI उत्सव डिपॉजिट स्कीम 15 अगस्त 2022 से लेकर अगले 75 दिनों तक खुला रहेगा। हाल ही में एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम डिपॉजिट वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है जो 13 अगस्त, 2022 से लागू हो गया है। एसबीआई ने सभी अवधि वाले एफडी पर 15 बेसिस प्वाइंट ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है। एसबीआई ने 1 साल से 2 साल के अवधि वाले एफडी पर ब्याज दर को 5.30 फीसदी से बढ़ाकर 5.45 फीसदी कर दिया है। एसबीआई ने 5 से 10 साल के एफडी पर ब्याज दर को बढ़ाकर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.65 फीसदी कर दिया गया है।

 

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers