शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 331.50 अंक ऊपर

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 331.50 अंक ऊपर

  •  
  • Publish Date - November 13, 2018 / 11:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

मुंबई। ग्लोबल मार्केट के कमजोर संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत गिरावट के साथ हुई। लेकिन कारोबार के अंत में सेंसेक्स ने मामूली बढ़त ली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 331.50 अंक यानी 0.95 प्रतिशत चढ़कर 35,144.49 पर बंद हुआ। वहीं और निफ्टी 100.30 अंक यानी 0.96 फीसदी बढ़कर 10,582.50 बंद हुआ।

कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 74.0 अंक यानी 0.06 फीसदी गिरकर 34,792.53 पर और निफ्टी 13.40 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर 10,468.80 पर खुला था। कारोबर के दौरान आन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में हल्का दबाव नजर आया। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 45.99 प्रतिशत गिरा। वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 28.83 फीसदी की गिरावट आई।

यह भी पढ़ें : बिप्लब देब ने त्रिपुरा में खत्म की मई दिवस की छुट्टी, कहा- ‘न मैं मजदूर, न ही मेरे लोग’ 

कारोबारी सत्र के दौरान आज टॉप गेनर में पीएफएस, अशोक, एनसीसी, रैडिको, केएससीएल के शेयर्स रहे। जबकि टॉप लूजर्स में एएल बीके, टीएनपीएल, एचएससीएल, बैंक इंडिया, वॉक फर्मा के शेयर्स रहे।