बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 143 अंक की तेजी, निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 143 अंक की तेजीः Stock market closed with gains, Sensex up 143 points

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 143 अंक की तेजी, निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: January 7, 2022 4:47 pm IST

मुंबई (भाषा) : Stock market closed with gains वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 143 अंक चढ़कर बंद हुआ। इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 142.81 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 59,744.65 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 66.80 अंक या 0.38 फीसदी बढ़कर 17,812.70 पर बंद हुआ।

Read more : दिल्ली में जनवरी के पहले 6 दिन में कोविड से 20 लोगों की मौत, गुरुवार को मिले 15097 संक्रमित

Stock market closed with gains सेंसेक्स में सबसे अधिक 1.79 प्रतिशत की बढ़त एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा टीसीएस, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी और टाइटन शामिल हैं। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि चीन में शंघाई कंपोजिट सूचकांक और जापान के निक्की में गिरावट रही।

 ⁠

Read more :  प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ओवैसी ने कह दी बड़ी बात.. पंजाब के सीएम और DGP पर भी दी प्रतिक्रिया.. देखिए 

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर कारोबार में मिला-जुला रुख था। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट कच्चा तेल 0.94 प्रतिशत बढ़कर 82.76 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 1,926.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।