आर्थिक समीक्षा पेश होने के बाद शेयर बाजार में उछाल

Ads

आर्थिक समीक्षा पेश होने के बाद शेयर बाजार में उछाल

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 02:43 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 02:43 PM IST

मुंबई, 29 जनवरी (भाषा) सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को संसद में आर्थिक समीक्षा पेश होने के बाद उछाल आया।

आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2026-27 के लिए जीडीपी वृद्धि के 6.8-7.2 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान है।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती सभी नुकसान से उबरते हुआ 268.58 अंक चढ़कर 82,613.26 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 88.65 अंक की बढ़त के साथ 25,431.40 अंक पर कारोबार कर रहा था।

टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, इटर्नल, अदाणी पोर्ट्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर फायदे में रहे। हालांकि, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और मारुति के शेयर में गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त में रहे।

अमेरिकी बाजार बुधवार को स्थिर बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.32 डॉलर प्रति बैरल रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लंबे समय बाद बुधवार को लिवाल रहे और उन्होंने शुद्ध रूप से 480.26 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 3,360.59 रुपये के शेयर खरीदे।

भाषा निहारिका अजय

अजय