Dhan Kharidi Last Date 2026: 28 फरवरी तक होगी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं / Image: IBC24 Customized
लखनऊ: Dhan Kharidi Last Date 2026 प्रदेश की भाजपा सरकार समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी कर रही है। कुछ स्थानों पर सरकार के तय किए लक्ष्य के अनुसार धान खरीदी पूरी हो चुकी है तो दूसरी ओर कुछ स्थानों पर अभी भी किसान अपना धान बेचने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर धान खरीदी केंद्र में आ रही शिकायतों पर अधिकारी संज्ञान लेकर कार्रवाई भी कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में धान खरीदी 1 नवंबर से शुरू हुई थी जो 28 फरवरी 2026 तक चलेगी।
Dhan Kharidi Last Date 2026 बता दें कि डबल इंजन सरकार ने इस वर्ष धान MSP में वृद्धि करते हुए साधारण (कॉमन) धान का समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति क्विंटल और ग्रेड-ए धान का 2389 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने धान खरीद के 24 घंटे के भीतर अन्नदाताओं को भुगतान करने का निर्देश दिया है।
दूसरी ओर हाल ही में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से जुड़े मामलों को लेकर अहम बैठक बुलाई थी। बैठक में ये प्रस्ताव पेश किया गया है कि खरीफ फसलों की कीमत में 10 प्रतिशत तक बढ़ोतरी किया जाना चाहिए। इस प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, जिसके बाद ये प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।
समिति ने किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने के लिए केंद्र सरकार को एक व्यापक प्रस्ताव भेजा है। इस बार सामान्य धान, धान ग्रेड-ए, मक्का, ज्वार, बाजरा, उड़द, मूंग, अरहर, सोयाबीन और तिल जैसी फसलों के एमएसपी में बड़ी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। अब फैसला केंद्र सरकार पर निर्भर करता है। हालांकि समर्थन मूल्य में होने वाली बढ़ोतरी का लाभ खरीफ विपणन वर्ष 2026-27 से मिलने लगेगा।
वहीं, अंबेडकरनगर जिले में धान खरीद अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गई है, जहां कुल लक्ष्य का 98 प्रतिशत धान खरीदा जा चुका है। इस बीच, प्रशासन ने बिचौलियों पर नकेल कसने के लिए अभियान तेज कर दिया है और सरकार ने दैनिक खरीद लक्ष्य भी निर्धारित किए हैं। बिचौलियों की संलिप्तता की सूचना मिलने पर एडीएम ज्योत्सना बंधु ने मंगलवार को सिझौली मंडी में छापा मारा। इस दौरान एक बिचौलिए को पकड़ा गया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।