Stock Market: शेयर मार्केट में लगा तेजी का चौका, शुरुआती कारोबार में 290 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Stock Market: मजबूत वैश्विक रुख के बीच देश की बेहतर वृहद आर्थिक बुनियाद के चलते भारतीय बाजारों के प्रति धारणा सकारात्मक बनी हुई है

  •  
  • Publish Date - December 27, 2023 / 10:13 AM IST,
    Updated On - December 27, 2023 / 11:05 AM IST

Stock Market

मुंबई: Stock Market शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी का सिलसिला जारी रहा। मजबूत वैश्विक रुख के बीच देश की बेहतर वृहद आर्थिक बुनियाद के चलते भारतीय बाजारों के प्रति धारणा सकारात्मक बनी हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 289.93 अंक उछलकर 71,626.73 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90.45 अंक चढ़कर 21,531.80 पर कारोबार कर रहा था।

Read More: Mahadev Satta App News: महादेव एप्प का एक और वांटेड मास्टरमाइंड दीपक नेपाली दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में.. चल रहा था फरार, बड़े खुलासे की उम्मीद

Stock Market सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और पावर ग्रिड प्रमुख रूप से लाभ में रहे। एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट थी। अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में था।

Read More: MP Congress Baithak Today: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, पीसीसी चीफ लेने जा रहे बड़ी बैठक 

मंगलवार को अमेरिकी बाजार लाभ के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 81.01 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 95.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp