Stock Split: निवेशकों के लिए बड़ा तोहफा, कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1 शेयर अब 10 शेयर में बदलेगा
Stock Split: निवेशकों के लिए बड़ा तोहफा, कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, 1 शेयर अब 10 शेयर में बदलेगा
(Stock Split, Image Source: Meta AI)
- परवेसिव कमोडिटीज ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया।
- रिकॉर्ड डेट तय हुई: 7 अप्रैल 2025।
- शेयर की कीमत कम होने से छोटे निवेशकों की पहुंच बढ़ेगी।
Stock Split: परवेसिव कमोडिटीज लिमिटेड कंपनी ने अपने शेयरधारकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट (शेयर विभाजन) की घोषणा की है, जिसके तहत 1 शेयर को 10 शेयरों में बांटा जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 7 अप्रैल 2025 (सोमवार) तय की गई है। यानी, जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक कंपनी के शेयर होंगे, वही इस लाभ के पात्र होंगे।
क्या है स्टॉक स्प्लिट?
स्टॉक स्प्लिट एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें किसी कंपनी के महंगे शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटा जाता है। इससे शेयर की कीमत घटती है, जिससे आम निवेशकों के लिए उसे खरीदना आसान हो जाता है। परवेसिव कमोडिटीज के मामले में, अगर किसी निवेशक के पास अभी 1 शेयर है तो स्प्लिट के बाद उसके पास 10 शेयर हो जाएंगे। लेकिन ध्यान दें – शेयरों की संख्या भले बढ़ जाए, निवेश की कुल वैल्यू (मूल्य) वही रहेगी।
छोटे निवेशकों के लिए गोल्डन चांस
स्टॉक स्प्लिट के बाद शेयर की कीमत कम होने से ज्यादा लोग इसमें निवेश करने के लिए आकर्षित हो सकते हैं। इससे शेयर में ट्रेडिंग की गतिविधियां बढ़ सकती हैं और तरलता (liquidity) भी बेहतर होती है। आमतौर पर, जब कोई कंपनी इस तरह की घोषणा करती है तो निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ती है और बाजार में मांग भी तेज़ हो सकती है। इसलिए यह फैसला कंपनी और निवेशकों दोनों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



