स्टॉर्म मोटर्स को इलेक्ट्रिक कार आर3 मॉडल के लिये 7.5 करोड़ रुपये की बुकिंग मिली

स्टॉर्म मोटर्स को इलेक्ट्रिक कार आर3 मॉडल के लिये 7.5 करोड़ रुपये की बुकिंग मिली

  •  
  • Publish Date - March 15, 2021 / 01:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुंबई, 15 मार्च (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली स्टॉर्म मोटर्स ने सोमवार को दावा किया कि उसके वाहन की एकमात्र मॉडल स्टार्म आर3 के लिये कुल 165 इकाइयों की बुकिंग प्राप्त हुई है। रुपये के हिसाब से यह बुकिंग 7.5 करोड़ रुपये की है।

कंपनी की यह कार अभी बाजार में नहीं आयी है। इसकी कीमत 4.5 लाख रुपये है।

शहर की कंपनी स्टॉर्म मोटर्स की स्थापना 2016 में प्रतीक गुप्ता और जिएन-लुक अबाजिऊ ने की। कंपनी की कार के लिये राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई में बुकिंग चार दिन पहले शुरू हुई।

गुप्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पहले चरण में इन दोनों शहरों में इस वाहन की डिलिवरी की जाएगी। डिलिवरी 2022 के शुरू में होगी। दूसरे चरण में बेंगलुरू और पुणे जैसे शहरों में डिलिवरी की जाएगी। कंपनी को कुछ बुकिंग इन दो शहरों से भी मिली है।

गुप्ता पूर्व में वाशिंगटन में नासा आपूर्तिकर्ता के साथ काम कर चुके हैं। कंपनी का कारखाना उत्तराखंड के काशीपुर में है। इसकी मासिक क्षमता 500 इकाइयां हैं।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर