कोविड-19 की दवा के लिए स्ट्राइड्स फार्मा ने मेडिसीन्स पेटेंट पूल के साथ करार किया |

कोविड-19 की दवा के लिए स्ट्राइड्स फार्मा ने मेडिसीन्स पेटेंट पूल के साथ करार किया

कोविड-19 की दवा के लिए स्ट्राइड्स फार्मा ने मेडिसीन्स पेटेंट पूल के साथ करार किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : March 21, 2022/12:47 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) स्ट्राइड्स फार्मा साइंस ने सोमवार को कहा कि फाइजर की ओरल (खायी जाने वाली) कोविड-19 दवा के जेनेरिक संस्करण के 95 निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में वाणिज्यिकरण के लिए उसने मेडिसीन्स पेटेंट पूल (एमपीपी) के साथ उप-लाइसेंस समझौता किया है।

अमेरिका तथा अन्य देशों में उच्च जोखिम में आने वाले वयस्कों और रोगग्रस्त बच्चों के लिए फाइजर के इस उत्पाद के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है। यह ओरल दवा है यानी इसे खाया जा सकता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि एमपीपी के साथ उप-लाइसेंस समझौते के तहत ‘कोविडैक्स’ नाम की दवा को 95 बाजारों में उतारा जाएगा। इसका विनिर्माण कंपनी के बेंगलुरु स्थित संयंत्र में किया जाएगा।

स्ट्राइड्स फार्मा साइंस के संस्थापक अरूण कुमार ने कहा, ‘‘यह, दुनियाभर में कोविड-19 के खतरे से लड़ने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं के उत्पादन की हमारी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।’’

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)