डीटीएच उद्योग का ढांचा मध्यम से दीर्घावधि में आकर्षक : विट्टल

डीटीएच उद्योग का ढांचा मध्यम से दीर्घावधि में आकर्षक : विट्टल

डीटीएच उद्योग का ढांचा मध्यम से दीर्घावधि में आकर्षक : विट्टल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: February 7, 2021 9:56 am IST

नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) का मौजूदा ढांचा मध्यम से दीर्घावधि में आकर्षक बना हुआ है। भारती एयरटेल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल का कहना है कि केबल कन्वर्जन और स्ट्रीमिंग सेवाओं आदि की वजह से इस क्षेत्र के अभी आगे बढ़ने के अवसर हैं।

एयरटेल ने टीवी खंड में 4,85,000 डीटीएच ग्राहक जोड़े हैं। अब डीटीएच क्षेत्र में एयरटेल दूसरे नंबर की कंपनी बन चुकी है।

दिसंबर, 2020 में कंपनी के डिजिटल ग्राहकों की संख्या 1.78 करोड़ थी।

 ⁠

विट्टल ने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद निवेशक कॉल में कहा, ‘‘इस कारोबार की प्रमुख विशेषता इसकी प्रतिस्पर्धी क्षमता और सतत प्रदर्शन है। राजस्व वृद्धि के मामले में हमने अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। अब हम डीटीएच उद्योग में दूसरे नंबर पर हैं।’’

डीटीएच कारोबार के परिदृश्य के बारे में विट्टल ने कहा कि उद्योग का ढांचा इसे मध्यम से दीर्घावधि में आकर्षक बनाता है।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में