सन फार्मा का दूसरी तिमाही का मुनाफा तीन प्रतिशत बढ़कर 3,118 करोड़ रुपये

सन फार्मा का दूसरी तिमाही का मुनाफा तीन प्रतिशत बढ़कर 3,118 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 05:43 PM IST

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 2.56 प्रतिशत बढ़कर 3,118 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

दवा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3,040 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

सन फार्मा ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 14,405 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,264 करोड़ रुपये थी।

कंपनी की प्रबंध निदेशक कीर्ति गणोरकर ने कहा, ‘‘इस अवधि में हमारी वृद्धि का नेतृत्व भारत, उभरते बाजार और बाकी दुनिया के बाजारों ने किया। इस तिमाही में अमेरिका में पहली बार नई दवाओं की बिक्री जेनेरिक दवाओं से अधिक हुई। हम अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को बढ़ाने और अपनी टीम की क्षमता मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’

भाषा योगेश अजय

अजय