सन फार्मा का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,654.58 करोड़ रुपये

सन फार्मा का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 2,654.58 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 04:56 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 04:56 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 2,654.58 करोड़ रुपये रहा है। दवा कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध मुनाफा 1,984.47 करोड़ रुपये रहा था।

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी की कुल परिचालन आय 2023-24 की चौथी तिमाही में 11,982.9 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में यह 10,930.67 करोड़ रुपये थी।

सन फार्मा के अनुसार, 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही तथा 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही और वर्ष के परिणाम की तुलना विवाल्डिस हेल्थ एंड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के कारण अन्य अवधियों से नहीं की जा सकती है।

विवाल्डिस हेल्थ एंड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण 30 जून, 2023 को समाप्त तिमाही में पूरा किया गया था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 9,576.38 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 में यह 8,473.58 करोड़ रुपये था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये के प्रत्येक शेयर पर पांच रुपये के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

सन फार्मा के निदेशक मंडल ने कंपनी के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी की तत्काल प्रभाव से बोर्ड के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी।

भाषा निहारिका अजय

अजय