सुनील जयवंत कदम ने सेबी के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला

सुनील जयवंत कदम ने सेबी के कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 10:17 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) सुनील जयवंत कदम ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। बाजार नियामक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कदम सूचना प्रौद्योगिकी, निवेशक सहायता और शिक्षा तथा राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (एनआईएसएम) से संबंधित मामलों सहित कई विभागों को संभालेंगे।

वह अपनी नई भूमिका में आर्थिक और नीति विश्लेषण, सामान्य सेवाएं, बोर्ड प्रकोष्ठ, आरटीआई और पीक्यू प्रकोष्ठ की भी देखरेख करेंगे।

कदम 1996 से सेबी से जुड़े हैं और इस पदोन्नति से पहले मुख्य महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय