सुनील मित्तल के परिवार की होल्डिंग कंपनी ने एयरटेल के 8,485 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

सुनील मित्तल के परिवार की होल्डिंग कंपनी ने एयरटेल के 8,485 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

  •  
  • Publish Date - February 18, 2025 / 08:48 PM IST,
    Updated On - February 18, 2025 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) सुनील भारती मित्तल के परिवार की होल्डिंग कंपनी इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (आईसीआईएल) ने बाजार लेनदेन के जरिये एयरटेल के करीब 8,485.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं।

भारती एयरटेल की प्रवर्तक फर्म भारती टेलीकॉम ने थोक सौदे में आईसीआईएल द्वारा बेची गई कुल बिक्री का लगभग 24 प्रतिशत हिस्सा या 1.2 करोड़ शेयर खरीदे। भारती टेलीकॉम, सुनील मित्तल परिवार की निवेश इकाई और सिंगापुर की दूरसंचार कंपनी सिंगटेल के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

एयरटेल के शेयरों के इस अधिग्रहण के साथ भारती एयरटेल में भारती टेलीकॉम की हिस्सेदारी नवंबर के 40.33 प्रतिशत से बढ़कर 40.47 प्रतिशत हो गई है।

एयरटेल ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘आईसीआईएल ने आज बाजार लेनदेन के जरिये एयरटेल में लगभग 0.84 प्रतिशत हिस्सेदारी (लगभग 5.11 करोड़ शेयर) बेचे, जिसकी कुल राशि लगभग 8,485.11 करोड़ रुपये है। एयरटेल की प्रवर्तक भारती टेलीकॉम लिमिटेड ने लगभग 1.20 करोड़ शेयर हासिल किए।’’

भारती टेलीकॉम ने नवंबर, 2024 में आईसीआईएल से एयरटेल में लगभग 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी (लगभग 7.31 करोड़ शेयर) हासिल की थी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय