बैंकों के पर्यवेक्षी डेटा गुणवत्ता सूचकांक में मार्च में सुधार: आरबीआई

बैंकों के पर्यवेक्षी डेटा गुणवत्ता सूचकांक में मार्च में सुधार: आरबीआई

Modified Date: June 18, 2025 / 02:00 PM IST
Published Date: June 18, 2025 2:00 pm IST

मुंबई, 18 जून (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि वाणिज्यिक बैंकों का पर्यवेक्षी डाटा गुणवत्ता सूचकांक मार्च 2025 में बढ़कर 89.3 हो गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 88.6 था।

आरबीआई ने एक पर्यवेक्षी डेटा गुणवत्ता सूचकांक (एसडीक्यूआई) बनाया है, जो डूबे ऋण, परिसंपत्ति-देयता और पूंजी पर्याप्तता सहित विभिन्न प्रमुख वित्तीय मापदंडों में सटीकता, समयबद्धता, पूर्णता और स्थिरता के संदर्भ में डेटा गुणवत्ता का मूल्यांकन करता है।

यह सूचकांक, नियामक को लघु वित्त बैंकों सहित वाणिज्यिक बैंकों की वित्तीय स्थिति का आकलन करने में मदद करता है।

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘ अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (एससीबी) के एसडीक्यूआई में मार्च 2024 की तुलना में मार्च 2025 में सुधार हुआ है।’’

एससीबी के लिए एसडीक्यूआई में 87 एससीबी और उनके प्रमुख रिटर्न शामिल हैं। इनमें परिसंपत्ति देयता और ‘ऑफ-बैलेंस शीट एक्सपोजर’ पर रिटर्न, परिसंपत्ति गुणवत्ता पर रिटर्न, परिचालन परिणामों पर रिटर्न, जोखिम-आधारित पर्यवेक्षण रिटर्न (आरबीएस) और नगदी रिटर्न शामिल हैं।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

लेखक के बारे में