टीटागढ़ रेल ने विस्तार के लिए बंगाल में 40 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया

टीटागढ़ रेल ने विस्तार के लिए बंगाल में 40 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया

टीटागढ़ रेल ने विस्तार के लिए बंगाल में 40 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण किया
Modified Date: July 13, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: July 13, 2025 6:35 pm IST

कोलकाता, 13 जुलाई (भाषा) टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल सरकार से 126 करोड़ रुपये में लगभग 40 एकड़ जमीन पट्टे पर ली है।

एक अधिकारी ने बताया कि इस कदम से कंपनी को हुगली जिले में स्थित अपने उत्तरपाड़ा संयंत्र में वंदे भारत कोच और मेट्रो कोच का उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि कोटरुंग और भद्रकाली मौजा में स्थित यह जमीन टीटागढ़ के उत्तरपाड़ा स्थित मौजूदा 34 एकड़ के संयंत्र से सटी हुई है। इससे यह कंपनी की विस्तार योजनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अतिरिक्त जगह बन गई है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि राज्य के साथ 12 जुलाई, 2025 को हस्ताक्षरित 99 साल के पट्टे समझौते के तहत यह जमीन 126.63 करोड़ रुपये में ली गई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में