Raipur News: आरंग विधायक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पथराव: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताई बड़ी वजह

Stone pelting on Arang MLA Khuswant Saheb: दीपक बैज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है, जनता आक्रोश में है, यही वजह है कि जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं। खाद की कमी को लेकर बैज ने कहा कि इस मामले में सरकार लगातार झूठ बोल रही है।

Raipur News: आरंग विधायक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पथराव: कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बताई बड़ी वजह

Reported By: Star Jain,
Modified Date: July 13, 2025 / 08:01 pm IST
Published Date: July 13, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकार की नाकामी से जनता नाराज: दीपक बैज
  • राज्य में कानून व्यवस्था नहीं , जनता आक्रोश में है: दीपक बैज
  • बीती रात हुआ था खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला

रायपुर: Arang MLA Khuswant Saheb, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बार फिर सरकार को घेरा है । आरंग विधायक पर हुए हमले पर बोले दीपक बैज ने कहा कि ये दुर्भाग्य जनक घटना है । कुछ दिन पहले तोखन साहू के काफिले को रोका गया, उसके पहले अरुण साव के काफिले को रोका गया । मतलब साफ है कि सरकार की नाकामी से जनता नाराज है ।

दीपक बैज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नहीं है, जनता आक्रोश में है, यही वजह है कि जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं। खाद की कमी को लेकर बैज ने कहा कि इस मामले में सरकार लगातार झूठ बोल रही है। प्रदेश में आज खाद की कमी है, DAP मिल नहीं रहा, वैकल्पिक व्यवस्था की बात सरकार कर रही है, लेकिन वो भी नहीं मिल रही। किसानों को ब्लैक में खाद खरीदना पड़ रहा है । अगर खाद है, तो सरकार लिस्ट जारी करे, कहां कितना खाद है ।

read more: CG Vidhan Sabha Monsoon Satra: मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस, सदन में उठाएंगे ये मुद्दे, खाद बीज की

 ⁠

बीती रात हुआ था खुशवंत साहेब की गाड़ी पर हमला

Raipur News , बता दें कि रायपुर के आरंग विधानसभा सीट से विधायक खुशवंत साहेब की गाड़ी पर बीती रात पथराव किया गया था। इस घटना में भाजपा विधायक बाल बाल बचे हैं, लेकिन उनकी कार से शीशे टूट गए। यह घटना बेमेतरा के भोईनभाठा चौक के पास हुई है। अज्ञात लोगों ने आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत साहेब की गाड़ी पर पथराव किया । विधायक खुशवंत साहेब एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नवागढ़ से रायपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में यह घटना हुई है।

सतनामी समाज के लोगों में भी आक्रोश

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाद विधायक गुरु खुशवंत बेमेतरा विधायक दीपेश साहू के निवास पहुंचे, जहां बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू से बातचीत की। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमला किसने और किन कारणों से किया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं सतनामी समाज के लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है।

read more; Raipur Digital Arrest News: रायपुर में डिजिटल अरेस्ट दो बड़ी घटनाओं से हड़कंप! महिला से 2 करोड़ 83 लाख रुपए की ठगी, दूसरी घटना में महिला टीचर से 8.50 लाख ऐंठे 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com