सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने आईपीओ के लिए 340-360 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय

सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने आईपीओ के लिए 340-360 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा किया तय

  •  
  • Publish Date - December 13, 2023 / 01:44 PM IST,
    Updated On - December 13, 2023 / 01:44 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 340 से 360 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

मुंबई स्थित कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा।

कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर का है। इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है।

आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी और उसकी अनुषंगी कंपनियों एकॉर्ड एस्टेट्स तथा आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए भी किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका