FD पर कमाई का अच्छा मौका! ये बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, 5 साल के लिए पैसा लगाने पर मिल रहा है इतना ब्याज

ये बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा रिटर्न, 5 साल के लिए पैसा लगाने पर मिल रहा है इतना ब्याज! suryoday small finance bank fd rates

  •  
  • Publish Date - August 12, 2023 / 12:41 PM IST,
    Updated On - August 12, 2023 / 12:41 PM IST

नई दिल्ली। suryoday small finance bank fd rates रेपो रेट में पीछे हुई लगातार बढ़ोतरी के कारण ग्राहक अब इन बैंकों द्वारा दी जाने वाली उच्च ब्याज दरों वाली एफडी का लाभ उठा रहे हैं। इसमें एक ऐसा भी बैंक है जो अपने ग्राहकों को एफडी पर 9 फीसदी की रिटर्न दे रहा है। अगर आप सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहक है तो आपको भी सीनियर सिटीजन की फिक्स्ड डिपॉजि पर इजाफा होगा।

Read More: रक्षा मामलों में भारत बन रहा विश्वगुरु.. महज एक दशक में ही 23 गुना बढ़ा डिफेंस एक्सपोर्ट, 85 देशों को बेचे हथियार

suryoday small finance bank fd rates बैंक ने 5 साल की एफडी में 0.85 फीसदी का इजाफा किया है। इस बदलाव के बाद रेगुलर कस्टमर्स को दो से तीन साल की एफडी पर 8.60 फीसदी का रिटर्न मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजंस को 9.10 फीसदी का रिटर्न मिल सकेगा। इसके अलावा बैंक ने अपने सेविंग अंकाउंट पर कस्टमर्स को 5 लाख रुपये से ऊपर और 2 करोड़ रुपये तक के स्लैब पर 7 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

Read More: Bhilai News: राइजिंग पाइपलाइन में हुआ लिकेज, साढ़े 3 लाख घरों में आज नहीं आएगा पानी

आपको बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अब 2 से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर 9.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वहीं, सामान्य ग्राहकों को इस अवधि की डिपॉजिट पर 8.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। 15 महीने से 2 साल से अधिक की अवधि पर बैंक बुजुर्गों को 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

Read More: Gadar 2 Free Movie tickets: 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों पर फ्री में देखें ये फिल्में, नहीं देना होगा कोई पैसा, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

वहीं 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4% से 9.1% के बीच ब्याज दर प्रदान कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 4.5% से 9.6% तक ब्याज दर मिलेगी। पांच साल की अवधि पर 9.1% की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। ये दरें 5 जुलाई 2023 से लागू की गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें