सुवेन लाइफ साइंसेज को चौथी तिमाही में 43.95 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा

सुवेन लाइफ साइंसेज को चौथी तिमाही में 43.95 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा

Edited By :  
Modified Date: May 13, 2025 / 05:54 PM IST
,
Published Date: May 13, 2025 5:54 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) सुवेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 43.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी को राजस्व में गिरावट और अधिक व्यय के कारण घाटा हुआ।

सुवेन लाइफ साइंसेज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा 26.54 करोड़ रुपये दिया था।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी परिचालन आय घटकर 1.47 करोड़ रुपये रही। कुल व्यय बढ़कर 46.63 करोड़ रुपये हो गया।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 160.75 करोड़ रुपये हो गया। परिचालन आय भी घटकर 6.66 करोड़ रुपये पर आ गई।

भाषा निहारिका अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)