यूरोपीय संघ का अध्यक्ष बनने पर भारत के साथ एफटीए पर करेंगे कामः स्वीडन

यूरोपीय संघ का अध्यक्ष बनने पर भारत के साथ एफटीए पर करेंगे कामः स्वीडन

यूरोपीय संघ का अध्यक्ष बनने पर भारत के साथ एफटीए पर करेंगे कामः स्वीडन
Modified Date: December 9, 2022 / 09:54 pm IST
Published Date: December 9, 2022 9:54 pm IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) कुछ सप्ताह में यूरोपीय संघ (ईयू) की अध्यक्षता संभालने जा रहे स्वीडन ने शुक्रवार को कहा कि भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को जल्द अंतिम रूप देना उसकी प्राथमिकता होगी।

भारत के दौरे पर आए स्वीडन के विदेश व्यापार मंत्री योहान फॉर्सेल ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि उनका देश यूरोपीय संघ का अध्यक्ष रहते हुए भारत के साथ एफटीए को अंतिम रूप देने में ‘ईमानदार मध्यस्थ’ के तौर पर काम करेगा।

फॉर्सेल ने कहा, ‘‘भारत के साथ ईयू का मुक्त व्यापार समझौता सबके हित में होगा और इस पर बातचीत को संपन्न करने में स्वीडन पूरी कोशिश करेगा।’’

 ⁠

यूरोप के 27 देशों के संगठन यूरोपीय संघ की अध्यक्षता अगले कुछ हफ्तों में स्वीडन के पास आने वाली है। वह अगले एक साल तक इस समूह का प्रमुख रहेगा।

हालांकि, फॉर्सेल ने यह स्वीकार किया कि भारत एवं ईयू के बीच एफटीए को अंतिम रूप देने में कुछ अड़चनें बरकरार हैं। इस मसले पर उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बात की है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक ऐसा समझौता चाहते हैं जो सबके हित में हो। स्वीडन के यूरोपीय संघ का अध्यक्ष रहने के दौरान हम इसपर काम करेंगे।’’

भारत के रूस से कच्चे तेल की खरीद करने के फैसले को उन्होंने घरेलू नीतियों का हिस्सा बताते हुए कहा कि प्रत्येक देश को अपने निर्णय खुद लेने चाहिए।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में