नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा) ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाने का सामान और किराना सामान पहुंचाने वाली कंपनी स्विगी का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 799.08 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 574.38 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
स्विगी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसका कुल व्यय वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के 3,700 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,898.27 करोड़ रुपये हो गया है।
तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय भी 3,048.69 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,993.06 करोड़ रुपये हो गई।
स्विगी के प्रबंध निदेशक एवं समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘‘हमने त्योहारी तिमाही के दौरान उपभोक्ताओं के लिए खास पेशकश देने पर अपना ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है, जिससे हमारा मानना है कि उपभोक्ता और भी अधिक चीजों का उपभोग कर सकेंगे।’
भाषा योगेश अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)