स्विच ऑटोमोटिव के सीईओ ने पद छोड़ा, अशोक लीलैंड के सीओओ संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार

स्विच ऑटोमोटिव के सीईओ ने पद छोड़ा, अशोक लीलैंड के सीओओ संभालेंगे अतिरिक्त प्रभार

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 08:08 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 08:08 PM IST

मुंबई, 30 जून (भाषा) हिंदुजा समूह की इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी ने सोमवार को कहा कि उसके मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एस महेश बाबू ने 31 अगस्त से अपने पद से हटने का फैसला किया है।

कंपनी ने यह भी कहा कि अशोक लेलैंड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) गणेश मणि एक सितंबर से स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी लिमिटेड (स्विच इंडिया) के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। बाबू नवंबर, 2022 में कंपनी में शामिल हुए थे।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘स्विच ऑटोमोटिव मोबिलिटी लिमिटेड के सीईओ महेश बाबू ने 31 अगस्त से हमारे समूह से बाहर अवसरों की तलाश के लिए अपने पद से हटने का फैसला किया है।’’

स्विच मोबिलिटी के चेयरमैन धीरज जी हिंदुजा ने कहा, ‘‘हम महेश के कार्यकाल के दौरान उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए उनकी सराहना करते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में घाटे से उबरने के बाद स्विच इंडिया अब कारोबार को बढ़ाने और जल्द ही सकारात्मक शुद्ध लाभ हासिल करने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘गणेश मणि परिचालन उत्कृष्टता और बड़े पैमाने पर परिवर्तन वाली पहल के साथ स्विच इंडिया को लाभदायक वृद्धि के अगले चरण में ले जाएंगे।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय