तमिलनाडु को 2025 में 2.07 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धताएं मिलीं: मंत्री

तमिलनाडु को 2025 में 2.07 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धताएं मिलीं: मंत्री

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 01:59 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 01:59 PM IST

चेन्नई, दो जनवरी (भाषा) उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने कहा कि तमिलनाडु ने 2025 में कई कंपनियों के साथ कुल 270 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इनमें 2.07 लाख करोड़ रुपये की निवेश प्रतिबद्धताएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) से राज्य में रोजगार के चार लाख से अधिक अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

राजा ने 2025 में हासिल की गई महत्वपूर्ण उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, ‘‘ द्रविड़ मॉडल के लिए 2025 एक और शानदार वर्ष रहा। 2025 में 270 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें कुल 2.07 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता शामिल है। इनसे रोजगार के चार लाख से अधिक नए अवसर सृजित होंगे।’’

मंत्री ने साथ ही कहा कि 2025 में राज्य को बीआरएपी (व्यापार सुधार कार्य योजना) के तहत शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य के रूप में सम्मानित किया गया और ‘द इकोनॉमिस्ट’ द्वारा व्यापार करने में आसानी के मामले में इसे पहला स्थान दिया गया।

उन्होंने कहा कि राज्य ने औद्योगिक ऊर्जा दक्षता में भी शीर्ष स्थान हासिल किया है जिसमें एसईईआई (राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक) 2024 का स्कोर 55.3 प्रतिशत रहा है।

राजा ने कहा कि सुनियोजित एवं लक्षित कदमों के साथ तमिलनाडु में औद्योगिक वृद्धि 2026 में नए आयाम स्थापित करने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है।

भाषा निहारिका

निहारिका