Chhattisgarh Politics News: डिप्टी सीएम अरुण साव को लेकर दिए बयान पर घिरे पूर्व सीएम, गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा – भूपेश बघेल को लिमिट समझ नहीं आती’

Chhattisgarh Politics News: डिप्टी सीएम अरुण साव को लेकर दिए बयान पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल घिरते हुए नजर आ रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 02:15 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 03:13 PM IST

Chhattisgarh Politics News/Image Credit: IBC24 X Handle

HIGHLIGHTS
  • पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बढ़ सकती है मुश्किलें।
  • डिप्टी सीएम साव को लेकर दिए बयान में घिरते नजर आ रहे भूपेश बघेल।
  • गृह मंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना।

Chhattisgarh Politics News: रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल ही में बिलासपुर के लिंगियाडीह में पिछले 37 दिन से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर तीखा हमला बोला था। भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से करते हुए कहा कि दो साल में केवल 950 मीटर सड़क बन सकी और किसी भी मामले में काम नहीं हो पा रहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे डटे रहें, कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। पूर्व सीएम के इस बयान ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया है। वहीं अब इस मामले में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा दोनों के बयान सामने आए हैं।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर साधा निशाना

Chhattisgarh Politics News:  प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, भूपेश बघेल को समझ नहीं आता की लिमिट कहां तक है। उन्होंने भ्रष्टाचार में भी लिमिट नहीं समझी, नवाचार किए। गृह मंत्री शर्मा ने आगे कहा कि, भूपेश बघेल ने ऐसा भ्रष्टाचार किया की पूरी दुनिया में प्रतिमान बन गए। डिप्टी सीएम शर्मा ने अपने बयान में कहा कि, किसी के भी बारे में ऐसा कहना उचित नहीं है। उनके परिवार में कोई कुछ कहेगा तो अच्छा लगेगा क्या। गृह मंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि, कोई गिरा है तो उसको उठाने का काम BJP में है, लेकिन स्वयं ही गिर जाने का काम BJP में नहीं है।

शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए- अरुण साव

Chhattisgarh Politics News:  वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान सामने आया है। डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए। भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। राजनीतिक टिप्पणी अपनी जगह है, लेकिन इस तरीके की भाषा राजनीति में अक्षम्य में है। सभी को राजनीति में भाषा का ध्यान रखना चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

Chhattisgarh Politics News:  गौरतलब है कि, पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के लिंगियाडीह में पिछले 37 दिन से चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा कि लिंगियाडीह बस्ती को तोड़कर जो गार्डन बनाया जा रहा है, उसे लेकर कहा था कि, “क्या मुख्यमंत्री अपनी पत्नी के साथ वहां घूमने आएंगे।”

इसी तरह भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से करते हुए कहा था कि, दो साल में केवल 950 मीटर सड़क बन सकी और किसी भी मामले में काम नहीं हो पा रहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे डटे रहें, कोई उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा। पूर्व सीएम की इसी टिप्पणी के बाद से प्रदेश साहू संघ बघेल के खिलाफ मुखर हो गया है और कार्रवाई की मांग कर रहा है।

इन्हे भी पढ़ें:-

गृह मंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल के बयान पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल को यह समझना चाहिए कि भाषा और टिप्पणी की भी एक सीमा होती है। उन्होंने बयान को अनुचित और असंयमित बताया।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार को लेकर क्या आरोप लगाए?

गृह मंत्री विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि भूपेश बघेल ने भ्रष्टाचार में भी कोई सीमा नहीं समझी और ऐसे कृत्य किए जो पूरे देश में उदाहरण बन गए।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने राजनीतिक मर्यादा को लेकर क्या कहा?

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि किसी के लिए भी इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है और यदि ऐसा किसी के परिवार के लिए कहा जाए तो किसी को अच्छा नहीं लगेगा।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने इस विवाद पर क्या कहा?

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि राजनीति में शब्दों की मर्यादा होनी चाहिए और इस तरह की भाषा अक्षम्य है, खासकर जब कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री रह चुका हो।

गृह मंत्री विजय शर्मा के अनुसार BJP की राजनीति की पहचान क्या है?

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि BJP की पहचान गिरे हुए को उठाने की है, न कि स्वयं गिरने या दूसरों को गिराने की राजनीति करने की।