RBI to stop ₹500 notes from ATMs? मार्च 2026 से एटीएम से नहीं निकलेंगे 500 रुपए नोट…आरबीआई ने लिया फैसला? एक्स पोस्ट के बाद मचा बवाल, जानिए क्या है असली मामला

RBI to stop ₹500 notes from ATMs? मार्च 2026 से एटीएम से नहीं निकलेंगे 500 रुपए नोट, आरबीआई ने लिया फैसला? एक्स पोस्ट के बाद मचा बवाल, जानिए क्या है असली मामला

  •  
  • Publish Date - January 2, 2026 / 03:25 PM IST,
    Updated On - January 2, 2026 / 04:27 PM IST

RBI to stop ₹500 notes from ATMs? मार्च 2026 से एटीएम से नहीं निकलेंगे 500 रुपए नोट, आरबीआई ने लिया फैसला? Image: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • मार्च 2026 से ₹500 के नोट बंद होने का दावा
  • छोटे नोटों (₹100 और ₹200) की उपलब्धता बढ़ाने के लिए नियम बनाए
  • ₹500 के नोट पहले की तरह ही बाजार और एटीएम में वैध मुद्रा

नई दिल्ली: RBI to stop ₹500 notes from ATMs? आधुनिकता के इस दौर में हर कोई सोशल मीडिय से जुड़ा हुआ है और अपनी हर चीजों को सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद करते हैं। वहीं, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी और खबरें पहुंचाते हैं। खबरों की इस कड़ी में एक सोशल मीडिया के जरिए से दावा किया जा रहा है कि ”मार्च 2026 से एटीएस से 500 रुपए के नोट निकलने बंद हो जाएंगे, आरबीआई ने इस संबंध में फैसला ले लिया है।”

एटीएम से नहीं निकलेंगे 500 रुपए के नोट?

RBI to stop ₹500 notes from ATMs? दरअसल ”प्रिया पुरोहित” नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट करते हुए दावा किया है कि ”आरबीआई ने एटीएम से निकलने वाले नोटों को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए मार्च 2026 से 500 रुपए के नोटों को बंद करने का तय किया है।””प्रिया पुरोहित” के इस एक्स पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था, जिसके बाद PIB Fact Check ने पूरे मामले की जांच की।

 

आरबीआई ने नहीं जारी किया सर्कुलर

भारत सरकार की फैक्ट चेक संस्था PIB Fact Check ने जब पूरे मामले की जांच की तो पाया कि आरबीआई की ओर से ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया गया है और ना ही कोई सर्कुलर जारी किया गया है। इसके साथ ही PIB Fact Check ने लोगों को हिदायत देते हुए कहा है कि फर्जी न्यूज बिना सत्यता की जांच किए वायरल ना करें।

ये भी पढ़ें

क्या मार्च 2026 से ₹500 के नोटों का चलन बंद हो जाएगा?

नहीं, यह एक अफवाह है। ₹500 के नोट पूरी तरह मान्य हैं और आरबीआई ने इन्हें बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया है।

आरबीआई ने एटीएम से जुड़े नए नियम क्यों बनाए हैं?

आरबीआई का लक्ष्य बाजार में ₹100 और ₹200 के छोटे नोटों की सप्लाई बढ़ाना है ताकि लोगों को फुटकर पैसों की किल्लत न हो।

क्या एटीएम से अब ₹500 के नोट नहीं निकलेंगे?

एटीएम से ₹500 के नोट निकलते रहेंगे। नए नियमों के तहत बैंकों को केवल यह सुनिश्चित करना है कि एटीएम में छोटे नोटों के लिए भी पर्याप्त जगह हो।

इस फर्जी खबर की शुरुआत कहाँ से हुई?

यह खबर सोशल मीडिया पर 'प्रिया पुरोहित' नाम के एक एक्स (X) यूजर की पोस्ट से फैली थी, जिसे पीआईबी ने जांच के बाद गलत पाया है।

क्या ₹500 के नोटों को लेकर कोई नई डेडलाइन दी गई है?

आरबीआई ने नोट बंद करने की कोई डेडलाइन नहीं दी है। बैंकों को केवल मार्च 2026 तक अपने एटीएम को छोटे नोटों के लिए अपग्रेड करने का समय दिया गया है।