Jabalpur Liquor / Image Source: IBC24
Jabalpur Liquor: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया है। महिलाओं ने तस्कर से शराब की पेटियां छीनकर बोतलें फोड़ दीं। इस पूरे प्रदर्शन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खमरिया, बरगी और खिरवा तीन गांवों के ग्रामीणों ने रोड पर मिलकर अवैध शराब के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित महिलाओं ने तस्कर से छीनकर शराब की बोतलें फोड़ दीं। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनका कहना था कि खमरिया और खिरवा गांव में चारों ओर अवैध रूप से शराब बेची जा रही है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और अक्सर विवाद व मारपीट की घटनाएं होती हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। आपको बता दें कि ग्रामीणों ने 2 माह पहले भी सिहोरा थाने का घेराव कर अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की थी।