हिमस्खलन में तपोवन पनबिजली परियोजना को नुकसान: एनटीपीसी
हिमस्खलन में तपोवन पनबिजली परियोजना को नुकसान: एनटीपीसी
नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड में तपोवन के पास हिमस्खलन ने उसकी निर्माणाधीन पनबिजली परियोजना को नुकसान पहुंचाया है।
उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में एक ग्लेशियर टूट गया, जिससे धौली गंगा नदी में बाढ़ आ गयी और इसके किनारे रहने वाले लोगों का जीवन खतरे में पड़ गया।
ऐसा कहा जा रहा है कि इससे बड़े पैमाने पर नुकसान की आशंका है।
एनटीपीसी ने ट्वीट किया, “उत्तराखंड में तपोवन के पास एक हिमस्खलन ने क्षेत्र में हमारी निर्माणाधीन पनबिजली परियोजना के एक हिस्से को नुकसान पहुंचाया है। बचाव अभियान जारी है, जिला प्रशासन और पुलिस की मदद से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।’’
तपोवन विष्णुगढ़ बिजली संयंत्र 520 मेगावॉट की एक नदी परियोजना है, जो उत्तराखंड के चमोली जिले में धौलीगंगा नदी पर बनायी जा रही है।
भाषा सुमन अजय
अजय

Facebook



