टाटा समूह एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश में

टाटा समूह एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश में

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 06:21 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 06:21 PM IST

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) टाटा समूह ने एयर इंडिया की अगुवाई करने के लिए उपयुक्त उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है, क्योंकि वर्तमान प्रमुख कैंपबेल विल्सन का कार्यकाल अगले साल खत्म होने वाला है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस बीच, समूह अपनी अपनी अनुषंगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए भी एक नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति पर विचार कर रहा है। इस पद पर आलोक सिंह भी 2027 में अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।

मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया, ”दोनों पक्ष (विल्सन और टाटा समूह) 2027 के बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं चाहते हैं। इसलिए, एयर इंडिया के शीर्ष पद के लिए बाजार में उपयुक्त उम्मीदवारों की तलाश करना स्वाभाविक है।”

इस बारे में पीटीआई-भाषा के सवालों पर टाटा समूह की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है।

हालांकि, सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के लिए उपयुक्त उम्मीदवार को अंतिम रूप देने में कम से कम तीन से छह महीने का समय लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मौजूदा और अगले प्रमुख कुछ समय साथ काम करेंगे, तो इससे कार्यभार संभालना आसान हो जाएगा।

एयर इंडिया बोइंग 787-8 दुर्घटना की अंतिम रिपोर्ट जून के आसपास आने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि विल्सन सोमवार को एक निर्धारित बैठक में शामिल होने के लिए टाटा हाउस में मौजूद थे।

विल्सन को जुलाई 2022 में एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया था। इससे पहले मार्च 2022 में टर्किश एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आयसी ने एक विवाद के बीच शीर्ष पद न संभालने का निर्णय लिया था। टाटा समूह ने जनवरी 2022 में सरकार से एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण