Reported By: Nasir Gouri
,RMTU Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: RMTU Gwalior: ग्वालियर के राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के चित्रकला विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष साजन कुरियन मैथ्यू को छात्रा के साथ लैंगिक उत्पीड़न करने के मामले में दोषी पाए जाने पर बर्खास्त कर दिया गया है।चार मई को संस्थान ने मैथ्यू को छात्राओं से छेड़छाड़ और लैंगिक उत्पीड़न करने के आरोप में निलंबित कर दिया था और मामले की जांच शुरू करवा दी थी।
RMTU Gwalior: जांच रिपोर्ट में पाया गया कि मैथ्यू पर लगे आरोप सही थे। कार्यपरिषद की बैठक में यह जांच रिपोर्ट पेश की गई, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मैथ्यू को बर्खास्त कर दिया। दरअसल 26 मार्च को संगीत विश्वविद्यालय में कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया था कि चित्रकला विभाग के विभागाध्यक्ष एसके मैथ्यू उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और रात में आपत्तिजनक मैसेज भेजते हैं। इस आरोप के बाद एबीवीपी के छात्र नेता कुलगुरु कक्ष में ही धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
RMTU Gwalior: जब कुलगुरु प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और अपनी शिकायत लिखित में देने की बात कही, तो छात्र नेताओं ने मौके पर ही कार्रवाई की मांग की। पुलिस के समझाने पर ज्ञापन दिया गया। प्रोफेसर मैथ्यू पर पूर्व में भी आरोप लगे थे। इसके बाद आंतरिक परिवाद समिति को मामला सौंपा गया और छात्र नेताओं ने थाने और एसपी ऑफिस पर धरना देकर मैथ्यू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी।