Reported By: Dheeraj Sharma
,College Girl Bad Touch/Image Source: IBC24
डोंगरगढ़: College Girl Bad Touch: बेलगांव और माड़ीतराई समेत आसपास के गांवों से डोंगरगढ़ कॉलेज पढ़ने आ रही छात्राओं के साथ बस में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। Dongargarh Bus conductor Bad Touch
College Girl Bad Touch: जानकारी के अनुसार, ग्रामीण क्षेत्रों से छात्राएं रोजाना बस से डोंगरगढ़ कॉलेज आती-जाती हैं। लेकिन जिस बस से छात्राएं यात्रा करती थीं, उसके कंडक्टर की गंदी हरकतें सामने आईं। बस में भीड़ होने की वजह से छात्राएं खड़ी होकर यात्रा कर रही थीं। इसी दौरान बस कंडक्टर नेतराम यादव ने भीड़ का फायदा उठाते हुए प्राइवेट पार्ट को टच कर अशोभनीय हरकत की।
College Girl Bad Touch: छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी नेतराम यादव को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने नेतराम यादव को गिरफ्तार कर लिया है।