टाटा मेटालिक्स का लाभ चौथी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 55 करोड़ रुपये पर

टाटा मेटालिक्स का लाभ चौथी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 55 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - April 28, 2023 / 05:29 PM IST,
    Updated On - April 28, 2023 / 05:29 PM IST

कोलकाता, 28 अप्रैल (भाषा) टाटा मेटालिक्स लिमिटेड (टीएमएल) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 55.56 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य रूप से राजस्व बढ़ने से टीएमएल का लाभ बढ़ा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 52.46 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 926 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी तिमाही में यह 808 करोड़ रुपये रही थी।

वहीं इस दौरान टीएमएल का कुल खर्च भी बढ़कर 863 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में खर्च 772 करोड़ रुपये था।

भाषा रिया रमण

रमण